चित्रकूट। पांच लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया गया कि रविवार को शिवरामपुर की किरिहली (40) पत्नी जागन, सीतापुर की शांति पत्नी छोटा, डिलौरा के सुरेश (35) पुत्र जुगुलकिशोर, राजापुर के दरसेंड़ा गांव के इरफान व बिहारा के अमरान की सम्पत पाल (40) पत्नी चिड़ीबाज ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिन्हे जिला अस्पताल में चिकित्सा दी जा रही है।