नईदिल्ली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल सा आ गया है।दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया गया है और इस टीम में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे स्टार खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरी नई टीम की घोषणा की है। टीम के कप्तान शान मसूद और उपकप्तान सऊद शकील हैं।
सरफराज खान भी पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के दल का हिस्सा थे। उन्हें भी अब टीम से बाहर कर दिया गया है।दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आघा और जाहिद महमूद।
पाकिस्तान पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद ने कहा, इस सीरीज के लिए टीम का चयन करना हमारे लिए एक चुनौतीपूर्ण काम रहा। हमें खिलाडिय़ों की मौजूदा फॉर्म, सीरीज में वापसी की जरूरत और पाकिस्तान के 2024-25 के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम पर ध्यान से विचार करना पड़ा। इन कारकों को ध्यान में रखते हुए और पाकिस्तान क्रिकेट के साथ-साथ खिलाडिय़ों के सर्वोत्तम हित में हमने बाबर, नसीम, सरफराज और शाहीन को आराम देने का फैसला किया है।
आकिब जावेद ने आगे कहा, हमें पूरा भरोसा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से यह ब्रेक इन खिलाडिय़ों को अपनी फिटनेस, आत्मविश्वास और धैर्य वापस पाने में मदद करेगा। हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज और कामरान गुलाम को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है।
बाबर पिछले 2 साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने दिसंबर 2022 के बाद से कोई टेस्ट अर्धशतक नहीं लगाया। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में वह 2 पारियों में 35 रन ही बना सके।इससे उनका अर्धशतक का सूखा 18 पारियों तक बढ़ गया और जनवरी 2023 से उनकी औसत 21 से नीचे आ गई।बाबर ने तीनों प्रारूप से पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है।