श्रावण मास व कांवड़ मेला के दृष्टिगत मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, डीएम व एसपी की उपस्थिति में बाबा तामेश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

संत कबीर नगर –   मंडलायुक्त बस्ती मंडल अखिलेश सिंह व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर.के.भारद्वार द्वारा जनपद में कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की उपस्थिति में कावड यात्रा/श्रावण मास में जनपद स्थित शिव मंदिर तामेश्वरनाथ धाम में लगे समस्त प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस बल का निरीक्षण किया गया।

मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, डीएम व एसपी द्वारा भगवान शिव को जलाभिषेक कर जनपद के शांति एवं समृद्धि की कामना की गयी। अधिकारीद्वय ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरे कांवड़ मेला ड्यूटी के दौरान उनका व्यवहार उच्च कोटि रखने और कांवडियों के आने-जाने वाले मार्ग पर विशेष सर्तकता, निगरानी रखते हुए प्रभावी ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी मेला डयूटी में लगे सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दिखने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यदि किसी कांवड़ यात्री/श्रद्धालु के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जाए।

उन्होंने सभी सम्बंधितों को यह भी निर्देशित किया कि सभी कावंड़ मेलो में आये हुए यात्रियो के साथ शालीनता से व्यवहार किया जाये एवं उनकी हर सम्भव मदद के लिये तथा यातायात डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिए गये।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर सहित प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस के अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

इसी क्रम में मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक आर0के0 भारद्वाज द्वारा श्रावण मास एवं कॉवड़ यात्रा केे दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सम्बंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की गयी।

समीक्षा बैठक के दौरान श्रावण मास/कांवड़ यात्रा में कावड़ियों/शिव भक्तों के सुरक्षित अवागमन, रूट डायवर्जन, साफ-सफाई व्यवस्था सहित कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के दृष्टिगत सम्बंधित बिन्दुओं पर सम्बंधित अधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अधिकारीद्वय द्वारा बताया गया कि जनपद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, अफवाह एवं भ्रामक व झूठे संदेश फैलाने सहित शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों तथा अराजकतत्वों/उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *