लखनऊ।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की संचालित बसों का माह जून में प्रवर्तन कर्मियों द्वारा चेकिंग के दौरान 121911 बार बसों की जॉच की गई। जॉच के दौरान 4181 प्रकरण में 4920 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये। इस दौरान कुल 142.22 टन बिना बुकभार भी पकड़ा गया। परिवहन निगम द्वारा की गयी उक्त चेकिंग अभियान से कुल 35.97 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूले गये।यह जानकारी प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने दी। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री ने निर्देशित किया है कि परिवहन निगम की बसों की भी नियमित जॉच की जाए, जिससे कि बिना टिकट यात्री और बिना बुक भार वहन को रोका जा सके एवं परिवहन निगम को हो रही राजस्व हानि को भी कम किया जा सके।
एमडी ने बताया कि परिवहन निगम की प्रवर्तन दल द्वारा विभिन्न माध्यमों से जॉच की जाती है। इसमें टाटा सूमो प्रवर्तन दल, इन्टरसेप्टर दल एवं क्षेत्रीय प्रवर्तन दल शामिल होते है, जो अपने-अपने स्तर पर बसों की जॉच करते हैं। साथ ही चालकों एवं परिचालकों का मार्ग पर एल्कोल टेस्ट किया जाता है, जिससे कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो और बसों का आवागमन सुगम एवं सुरक्षित हो सके।