बस्ती। जनपद में लगातार हो रही बरसात के चलते जिलाधिकारी रवीश कुमार ने कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य समस्त बोर्ड के अधीन संचालित विद्यालयों में आज दिनांक 27 सितंबर को अवकाश घोषित किया है। यह आदेश जारी करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने का आदेश दिया है। आपको बता दे बस्ती जनपद में कल बृहस्पतिवार से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। वहीं तमाम शैक्षिक संगठन लगातार जिलाधिकारी से विद्यालयों में अवकाश करने की मांग भी कर रहे थे। मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने आज एक दिन के लिए कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।