स्वच्छता हमारे देश का संसार – प्रो अंजू श्रीवास्तव 

दिल्ली।  स्वच्छता हमारे देश का बुनियादी संस्कार होना चाहिए जहाँ हमने नदियों को माता और वृक्षों को ईश्वर का सम्मान दिया है वहां अस्वच्छता के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता। हिन्दू कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नए स्वयं सेवकों को प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने सन्देश दिया कि हिन्दू कालेज में सेवा और संस्कार की महान परम्परा रही है जिसे हमें ऊंचाइयों पर ले जाना होगा। उन्होंने नए स्वयं सेवकों का आह्वान किया कि वे समाज, देश और मनुष्यता की सेवा में समर्पण का संकल्प लें।

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत हिन्दू कालेज परिसर तथा उसके आसपास सफाई का कार्य निरन्तर जारी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ पल्लव ने नए जुड़े स्वयं सेवकों को महाविद्यालय इकाई द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल मंत्र ‘मुझको नहीं तुमको’ यह प्रेरणा देता है कि हम सेवा के कार्यों में अपने को समर्पित कर दें। महाविद्यालय की राष्ट्रीय योजना इकाई के विद्यार्थी पदाधिकारियों में अध्यक्ष नेहा यादव, सचिव आदित्य राज और आयुषी कुमारी, कोषाध्यक्ष निशांत सिंह तथा मीडिया प्रभारी मानस चौधरी ने भी नए स्वयं सेवकों का स्वागत किया।
अंत में अध्यक्ष नेहा यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।