सुल्तानपुर एक युवती नहर में डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। युवती के शव को बाहर निकालने के लिए एक युवक नहर में कूदा और डूब गया। घंटों तलाश के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है।
घटना जिले के धनपतगंज थाना अंतर्गत हरौरा बाजार के पाठक का पुरवा पुल के पास की है। यहां एक दिन पूर्व नहर में कूदी युवती के शव को निकालने के चक्कर में नहर में एक युवक डूब गया। काफी खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लग सका है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बल्दीराय थानाक्षेत्र के नांदा स्थित नहर के पुल से कुंवासी गांव निवासी साजिया बानो पुत्री सगीर (17) वर्ष नहर में कूद गई थी। पुल पर चप्पल से परिजनों ने युवती की पहचान की थी। काफी खोजबीन के बाद भी युवती का पता नहीं चल सका था। इस बीच शनिवार को हरौरा के निकट नहर में एक युवती के शव की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। ग्रामीणों की भारी भीड़ के बीच एक युवक नहर में युवती के शव को देखते ही कूद गया। युवक को कूदता देखकर हड़कम्प मच गया। युवती के परिवारीजनों ने युवक की पहचान सैफ पुत्र दिलशाद थाना गोसाईगंज के रूप में की है। धनपतगंज थानाध्यक्ष श्रीराम पांडेय ने बताया कि युवती का शव निकलवा कर बल्दीराय पुलिस को सौंप दिया है। गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन जारी है।