बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के रौतापार निवासी टेंट हाउस संचालक सुनील कुमार श्रीवास्तव जालसाज की ठगी का शिकार हो गए। उनके अनुसार मोबाइल पर एक अज्ञात नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह सेना में है और उसे कैम्प लगवाना है। कैम्प लगवाने का जो भी बिल होगा उसे आनलाइन पेमेंट कर दूंगा। इसके बाद फिर से फोन आया कि एक बार कोड भेज रहा हूं, कुछ पैसा उस पर भेजे, दोबारा जिस नम्बर से आप पेमेंट करेंगे और जो बिल होगा दोनो मिलाकर भेज दूंगा। इस तरह फोन करने वाले ने धोखाधड़ी जालसाजी कर उनके खाते से 17 हजार 589 रूपए उड़ा दिए। खाते से रूपया कट जाने के बाद जब उसने अज्ञात व्यक्ति के आए दोनो मोबाइल नम्बरों पर फोन किया तो उसका स्वीच आफ मिला। मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।