बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के बासगांव निवासी अजय कुमार पाण्डेय ने दो लोगो पर अपने भतीजे को रास्ते में रोककर मारने पीटने, चाकू से वार करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनका भतीजा दीपक पाण्डेय बङहलकला पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने जा रहा था। आरोप लगाया है कि डुहवा गांव के निकट नहर के पास खङे डुहवा मिश्र गांव निवासी अतुल पाठक, जसवन्त विश्वकर्मा ने उनके भतीजे को रोक कर बिना किसी कारण गाली देते हुए मारने लगे, विरोध करने पर उस पर धारदार चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके दाये हाथ में चोट आया, शोर मचाने पर दोनो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। मामले में तहरीर के आधार पर दोनो आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।