कैसे होगा हिंदू राष्ट्र- आचार्य सुरेश जोशी

🪷 ओ३म् 🪷
✍️ *कैसे होगा हिंदू राष्ट्र*✍️
किसी भी राष्ट्र के निर्माण की नींव में दो चीज़ें प्रमुख स्थान रखती हैं 🧘 *प्रथम भोजन द्वितीय भजन*🧘 भारत आज दोनों में रसातल में पहुंच चुका है। केवल नारेबाजी चारों ओर है कि 💪 जो जीता वही सिकंदर 💪 । धरातल पर हिंदू राष्ट्र शून्य है भविष्य अस्तित्व के लिए आंसू बहा रहा है। सरकारें १०४७ से २०२४ तक 🍁 क्षेत्रवाद,वर्गवाद, संप्रदाय वाद, जातिवाद, अवर्ण -सवर्ण, आरक्षण 🍁 के नाम पर *कभी हम कभी तुम* कहकर शासन कर रहे हैं और जनता पिसती ही जा रही है।अब आइए एक समीक्षा करके हम सिद्ध करेंगे कि *हिंदू राष्ट्र* किस तरह राजनीति के चक्रव्यूह में फंसा है।
✍️ *मंथन*✍️
वैदिक धर्म का प्रचारक होने के कारण मुझे देश के कोने कोने में प्रचार हेतु जाना पड़ता है। रेल व बसों के माध्यम से यात्रा करते समय हिंदुओं की *दशा व दुर्दशा* का जो वीभत्स दृश्य मुझे देखने को मिलता है उसी की प्रतिक्रिया में यह लेख में प्रेषित कर रहा हूं?
🌻 हिंदू और भोजन 🌻
हिंदू शब्द वैदिक आर्यों के परिवर्तित नाम के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। हिंदू शब्द का वास्तविक अर्थ क्या है? यह शब्द कहां से आया? किसी भाषा का है यह चर्चा करने का समय नहीं है क्योंकि इस लेख का वह विषय भी नहीं है।अभी केवल 🌸 बीज गणित 🌸के सूत्र के आधार पर मान लेते हैं कि *आज के हिंदू वैदिक आर्यों की पतित शाखा* है।
इस प्रकार हिंदुओं के पूर्वज आर्य जन शत-प्रतिशत शाकाहारी थे। मगर आज का हिंदू *मांसाहारी व शाकाहारी* दोनों है। इसमें वह अपनी शान भी समझता है। ऐसे हिंदुओं से मेरी मुलाकात यात्रा काल में प्रायः होती है।एक घटना में आपको स्मरण दिलाता हूं। मैं 📚वेद-प्रचार📚 कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर विहार जा रहा था। रेल यात्रा थी। मेरे बगल में एक *जन्टिल मैन* बैठे थे। मस्तक पर चंदन ,गले में जनेऊधारी,हाथ में कलावा। परिचय हुआ तो बताया में अमुक विभाग में अधिकारी हूं और उच्च कुलीन ब्राह्मण हूं। इतने में हमारे कोच में रेलवे भोजन वितरक आया कहने लगा 🥣 अंडा विरयानी 🥣 तब तक उनके पुत्र/ पुत्री बोले पापा 🥣 पापा अंडा विरयानी 🥣 खायेंगे! बड़े जोर से डांटे! वेवकूफ आजकल नवरात्रि चल रही है इस समय अंडा नहीं खाते!
मैंने पूछा लिया पंडित जी कब-कब नहीं खाते? कहने लगे 🌸 नवरात्रि🌸पूनम🌸 गणेश पूजा 🌸 एकादशी आदि हिंदू त्यौहारों पर खाना तो क्या उसे छूते भी नहीं हैं।
मतलब सीधा है ये हिन्दू जानते हैं कि मांसाहार गलत है फिर भी त्यौहारों को छोड़ खा लेते हैं! इन्हीं के लिए कहा जाता है *मांसाहारी -शाकाहारी हिंदू* आपने कभी किसी इसाई, मुसलमान को यह कहते नहीं सुना होगा कि मैं मांसाहारी शाकाहारी दोनों हूं। यद्यपि कोई भी मुसलमान व ईसाई सदा मांसाहारी नहीं होता क्योंकि सदा मांसाहार करने के लिए मानव शरीर की बनावट ही नहीं है लगातार कोई व्यक्ति मांसाहार करें तो वो आठवें दिन श्मशान घाट चला जायेगा!
🌳 होटलों में मांसाहार 🌳
सन् २९४७ में मांसाहारी होटल ढूंढने से भी नहीं मिलते थे आज आजाद भारत में हर गली में *ब्रैक फास्ट,लंच,मील,डिनर* के रूप में परोसा जाता है। सबसे बड़ा षड़यंत्र तो वहां होता है जहां होटलों पर लिखा रहता है 🌼 *यहां मांसाहार/शाकाहार हमेशा उपलब्ध रहता है*🌼
🚌 बस अड्डों में मांसाहार 🚌
प्रतिदिन दिन लाखों हिन्दू बसों द्वारा यात्रा करते हैं और जहां जहां भी बसे रुकती हैं वहां-वहां मांसाहार बिकता है कौन खाता है इस मांस को ८०% प्रतिशत हिंदू!
🥞 *रेलों में मांसाहार*🥞
प्रतिदिन देश के एक कोने से दूसरे कोने तक रेलें दौड़ रही हैं।हर रेल में *सचल भोजनालय* होता है। इनमें यात्रा करने वाले बहु संख्यक हिंदू हैं। हर कोच में रेलवे कैटर्स आते हैं रात दिन यही चिल्लाते हैं *अंडा बिरयानी, अंडा आमलेट,अंडा पराठा, मटर चिकन,अंडा राइस* कौन खाता है इसको बहु संख्यक हिंदू। जनरल डिब्बे में यात्रा करने वाला गरीब हिंदू *चाय/नमकीन/बिस्कुट* खाकर अपनी यात्रा पूरी करता है मगर वातानुकूलित कोच में यात्रा करने वाले हिन्दू *वातानुकूलित कोच में प्रतिकूल भोजन* करते हैं और सबसे ज्यादा यही चिल्लाते हैं हिंदू राष्ट्र होना चाहिए!इसी तरह 🛩️ वायुमार्ग 🛩️से चलने वाले तो नभचर प्राणियों का कीमा भी खा जाते हैं।
ऐसीं स्थिति में हिंदू राष्ट्र की कल्पना करना भी दिवा स्वप्न है हां राजनीति करने के लिए इसका मैदान अनंत आकाश की तरह है।
🏵️ *हिंदू नेता सावधान!*🏵️
हिंदू राष्ट्र का नाम लेकर हिंदुओं का वोट बैंक बढ़ाकर सत्ता सुख भोगने वाले हिंदू नेताओं सावधान! *सीसी कैमरा भले ही आपको न दिखाएं मगर ईश्वर के कैमरे* से आप नहीं बच पाओगे! ईश्वर एक एक क्षण का हिसाब रखता है और दंड देता है क्षमा नहीं करता।बिना वकील,गवाह, तारीख,जज के वह न्याय करता है। ईश्वर न्यायधीशों का भी न्यायाधीश है।
अतः हिंदू नेताओं से अपील है कि जब भी *संसद सत्र* में होते हैं वहां हिंदू राष्ट्र बनने में बांधा डालने वाले *मांसाहार*पर विधेयक लाएं।पास करायें और *रेल,बस अड्डों, होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट से* शराब व मांसाहार को समाप्त करें।तभी आप हिंदू नेता बनने के अधिकारी हैं अन्यथा राजनीति से संन्यास लेकर जन-आंदोलन करें और इतिहास पुरुष बनें।
🌻 आम नागरिक 🌻
केवल सरकारों के भरोसे बैठकर भी हिंदू राष्ट्र संभव नहीं है।आम जनता को उठना होगा। जन आंदोलन 🏵️ नुक्कड़ सभा 🏵️ लेखनी🏵️भाषण🏵️ संवाद 🏵️ संगोष्ठी 🏵️ सेमिनार 🏵️ विद्यालयों में शिविर लगाकर भारत से। *मांसाहार व शराब* को जड़ से समाप्त करना होगा तभी हिंदू [ आर्य राष्ट्र] का स्वप्न साकार हो सकता है।
आचार्य सुरेश जोशी
🌻 *सचल कार्यालय*🌻
पुष्पक एक्सप्रेस
जंक्शन इटारसी मध्य प्रदेश। समय -९.४५ प्रातः दिनांक ११/९/२०२४🌻 ओ३म् 🌻