बस्ती सितंबर राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कौशल सोनी ने स्वर्णकार समाज के प्रति राजनीतिक सेवा भावना को देखते हुए राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच ने दिवाकर सोनी को प्रदेश अध्यक्ष डॉ कौशल सोनी ने जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है दिवाकर सोनी ने कहा कि जो जिम्मेदारी हमको पार्टी द्वारा मिली है स्वर्णकार समाज देश हित में ईमानदारी से अपने दायित्व का भली भात निर्वहन करेंगे इस मौक़े पर अमृत वर्मा जिला भाजपा मिडिया प्रभारी, दीपक सोनी मंडल उपाध्यक्ष बेलघाट अमर सोनी विधायक प्रतिनिधि प्रधान छावनी, शिवप्रकाश सोनी भानपुर, रामचन्द्र हर्रैया, सुनील सोनी,हर्ष सोनी, दिलीप सोनी शत्रुघ्न सोनी रहे
Post Views: 344