महिला एसआई ने सातवीं मंजिल से कूदकर दी जान

इंदौर,07 सितम्बर इंदौर में एसआई ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। 32 साल की लेडी एसआई पति और बच्चों के साथ पुलिस टे्रनिंग सेंटर (पीटीएस) कैम्पस में रहती थी। रोज की तरह शुक्रवार सुबह पाँच बजे वॉक के लिए घर से निकली। कुछ दूरी पर बनी बिल्डिंग में पहुंची और छलांग लगा दी। इस बिल्डिंग में गजेटेड ऑफिसर्स रहते हैं। आजाद नगर पुलिस ने बताया, पीटीएस में रहने वाली नेहा ओमशरण शर्मा सूबेदार के पद पर थीं। वह शिप्रा नाम की बिल्डिंग में रहती थीं। पति ओमशरण ने बताया कि  नेहा सुबह उठी और मुझसे कहा कि बच्चों का ध्यान रखना। इसके बाद चली गई। कुछ देर बाद उसके सुसाइड की खबर मिली। काफी दिनों से नौकरी को लेकर तनाव में थी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लेडी एसआई जब बिल्डिंग के मेन गेट से अंदर आ रही थी, उसी दौरान एक शख्स बाइक से बाहर की तरफ निकला थोड़ी देर बाद एक और युवक बिल्डिंग में आया। लेकिन दोनेां को ही इसका अंदाजा नहीं था कि लेडी एसआई ने गार्ड रूम की तरफ देखा और तेजी से बिल्डिंग में चली गई। सूत्रों के मुताबिक नेता जिस बिल्डिंग से कूदी वह हाई सिक्योरिटी जोन में आती हे। यहां दो डीसीपी और कई एसडीपी, एसीपी और डीएसपी रहते हैं। जब नेहा ने एंट्री की तो किसी ने उसे टोका तक नहीं। परिवार का दावा है कि शादी से पहले से ही नेहा के डिप्रेशन का इलाज चल रहा था।