उपजिलाधिकारी हर्रैया व अधिशाषी अभियंता को पत्र सौंप भाजपा ने कहा 48घंटे में बहाल हो विद्युत आपूर्ति

 

समाजसेवी भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ने विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते परसुरामपुर ब्लाक के उदयपुर कला गांव की ठप्प विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु आज गांव के ग्रामीणों संग उपजिलाधिकारी हर्रैया व अधिशाषी अभियंता को पत्र सौंपते हुए 48घंटे के अन्दर व्यवस्था सुधार कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने का शिक़ायती पंत देते हुए कहा कि यदि विद्युत विभाग की यही मनमानी रही तो मानवीयता में वो ग्रामीणों संग आर पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे ज्ञात हो कि उक्त गांव में एलटी लाइन न बनाकर पूरे गांव में 11 हजार का हाईवोल्टेज तार दौड़ा दिया गया है गांव के एक छोर पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से दूसरे छोर तक ग्रामीण उसी पोल तार के नीचे से केवल लेकर गये हैं फलत: आयें दिया लोगों के घरों में हाई वोल्टेज बिजली उतरने से विद्युत उपकरण जलते रहते हैं बीते 27अगस्त को हाई वोल्टेज विद्युत उतरने के चलते गांव के संतोष कुमार श्रीवास्तव के 17 वर्षीय पुत्र आशीष की मृत्यु हो गई जिसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने गांव की आपूर्ति बंद कर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया जबकि पीड़ित पिता ने विद्युत विभाग के विरुद्ध कोई कम्पलेन नहीं किया सिर्फ मांग किया कि भविष्य में ऐसी घटना किसी और के साथ न हो इसके लिए ग्यारह हजार की जगह एलटी लाइन या केवल कनेक्शन दिया जाये किन्तु तबसे आज तक पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है।
समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि कुछ अधिकारी इतने संवेदनहीन हो चुके हैं इस मौके पर भाजपा नेता बलराम सिंह, विमलेंद्र सिंह, विनोद पाठक के साथ साथ संतोष श्रीवास्तव, विजय पाण्डेय, हरीराम साहू, अमित कुमार श्रीवास्तव, हनुमंतलाल, इसराइल, सुनील चौहान, हरिश्चंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।