संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने लगाई फांसी

 

बस्ती लालगंज थाना छेत्र के महसो ग्राम पंचयात के खलगवा गांव के पास बाग़ में शुक्रवार को महसो पश्चिम टोला निवासी 25 वर्षिय जीतेन्द्र पुत्र उथलेश ने पारिवारिक विबाद के चलते गले में रस्सी लगाकर फांसी लगा ली जिससे उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया मौक़े पर लालगंज थानाध्यक्ष सुनील गौड़ चौकी इंचार्ज अनश अख्तर ने घटना स्थल पर पहुंचे उसके बाद फॉरेंसिस की टीम आई लाश को नीचे उतारवाया पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वही घटना की सुचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है लालगंज थानाध्यक्ष सुनील गौड़ ने बताया कि उसके घर में पारिवारिक विबाद हुआ उसके बाद उसने बोला की आज फांसी लगा लेंगे पर घर वालों को विश्वास नहीं था की फांसी लगा लेगा