अम्बेडकर नगर। 05 सितम्बर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन की शुभ अवसर पर जनता इंटर कॉलेज उतरेथू अंबेडकर नगर में शिक्षक दिवस खूब धूम धाम से मनाया गया प्रधानाचार्य परशुराम वर्मा ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और विधालय के संस्थापक प्रबंधक स्व0डाक्टर सहदेव बर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर क्रार्यक्रम का शुभारंभ किया क्रार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य राम तीर्थ बर्मा और संचालन लवकुश जी ने किया कक्षा 11की छात्रा अर्पिता सिंह और दीपिका ने स्वागत गीत से शमां बांधा और उसके उपरांत हमारे विधालय के 2015 से लेकर अगस्त 2024तक जो भी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए उन सभी लोगों का आज प्रधानाचार्य परशुराम बर्मा द्वारा माल्यार्पण कर अंगवस्त्र छाता और संविधान की किताब देकर सभी को सम्मानित करते का कार्य किये हमारे सभी भूतपूर्व शिक्षक साथियों ने बिधालय के शिक्षको और बच्चों से अपना अनुभव साझा किए उनसे हमें और हमारे बच्चों को बहुत खुच अल्प समय में सीखने को मिला वह बहुत अविस्मरणीय है सम्मानित होने वाले शिक्षक साथियों में भूतपूर्व प्रधानाचार्य राम तीर्थ बर्मा पूर्व सहायक अध्यापक अरबिंद कुमार वर्मा राम नयन वर्मा संतराम यादव केशव प्रसाद बर्मा घनश्याम बर्मा हृदय राम यादव मंशाराम बर्मा वरिष्ठ लिपिक राम नवल वर्मा कनिष्ठ लिपि के राजेंद्र प्रसाद यादव परिचारक चंद्रभान वर्मा सभी लोगों को अपने शिक्षक साथी महमूद अहमद राम चन्द्र बर्मा जिलेदार विश्वकर्मा सतीश चन्द्र रत्न प्रदीप कुमार गौतम इंद्रेश वर्मा अशोक कुमार वर्मा राधेश्याम चौधरी प्रदीप कुमार गौतम साधुपाल राज बहादुर चौरसिया ने माल्यार्पण कर अपने पूर्व शिक्षक साथियों का उत्साह वर्धन किए बाद जिला मंत्री आशाराम वर्मा ने सभी शिक्षक साथियों को धन्यवाद दिया और उन सभी पुराने शिक्षको से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने की बात कही।