दवा लेने गए युवक का हत्या की नीयत से किया अपहरण, चीख पुकार पर पहुंचे लोग, बच गई जान

 

बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी एक युवक का हत्या की नीयत से किडनैप करने वाले दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 24 वर्षीय अपहृत युवक गनेशपुर कस्बा में दवा लेने गया था, वापस लौटते समय असलहे के बल पर जबरिया बाइक पर बैठाकर आरोपी युवक उसे अपने साथ लेते गए। उसके साथ मारपीट की, उसके शोर मचाने, चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर अपहरणकर्ता भाग निकले थे। मामले में अपहृत के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उन्हे गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उन्हे न्यायालय के लिए रवाना किया।
मोहम्मदपुर निवासी तुलसीराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका भाई अनिल कुमार तीन सितम्बर को शाम करीब साढ़े पांच बजे दवा लेने के लिए गनेशपुर कस्बे में गया था, दवा लेकर वापस आते समय सनराईज स्कूल के निकट पीछे से बाइक सवार गौरा गांव निवासी दो युवक बृजेश यादव, अंकित प्रजापति पहुंचे, जबरिया उसकी बाइक रोक कर चाभी निकाल ली। उसे खींचकर अपनी बाइक पर बैठा लिया। झलहा गांव के पास ले जाकर उसे मारने पीटने लगे, शोरगुल/ चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच,े जिन्हें देखकर आरोपी उसके भाई को छोड़ कर चैनपुरवा की ओर जाने वाले रास्ते की ओर भाग निकले। मामले में दोनो आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हे 24 घंटे के भीतर गढ़वल पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, और मौके से 315 बोर का एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है।