कप्तानगंज, बस्ती :हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन वी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कप्तानगंज के मां दुर्गा अभिलाषा इंटर कॉलेज में कबड्डी वा खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कबड्डी में कक्षा 11 ने कक्षा 12 को हराने में सफलता प्राप्त की । खो-खो प्रतियोगिता में कक्षा 9 ने कक्षा 10 को पराजित किया । कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 11 के खिलाड़ियों रामकुमार दुबे ,प्रिंस, शिवमंगल, अंकित, श्याम इरफान ने कप्तान अमन वर्मा क्या नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कक्षा 12 को पटखनी देने में सफल रहे । इसी तरह खो खो प्रतियोगिता मे कक्षा 9 कप्तान शुभी चौबे के अगुवाई में साक्षी, चांदनी, आंचल, पुष्पा ,प्रियांशी ,खुशी ,लक्ष्मी ,जिया ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रतिस्पर्धी टीम पर विजय प्राप्त की । प्रभारी प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि खेलों में जितना हारना नहीं बल्कि प्रतिभा करना महत्वपूर्ण होता है । किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से या जीत मिलती है या तो सीख मिलती है । हार को हमें कभी दिमाग में नहीं लाना चाहिए । खेल प्रशिक्षक देवा यादव ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद भी पहले विद्यालय स्तर पर खेलते हुए एक दिन देश ही नहीं विश्व स्तर के खिलाड़ी बने । एक बार विद्यालय स्तर से आगे बढ़े तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और देश ही नहीं पूरे विश्व पटल पर हॉकी के जादूगर के रूप में अपनी पहचान बनाई ।
इस दौरान पूनम यादव रजनी पांडे शीला वर्मा शैलेंद्र वर्मा लाल जी यादव चंद्रशेखर आनंद द्विवेदी सूर्य प्रकाश पांडे सत्येंद्र पांडे रागिनी तिवारी पूजा मिश्रा साइमा खान सिया पांडे रीना वर्मा अमरदीप द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।