पेड़ वाले बाबा ने रोपे 400 शहतूत के पौधे

बस्ती। पेड़ वाले बाबा के नाम से लोकप्रिय पर्यावरण प्रेमी गौहर अली द्वारा पौधरोपण का अभियान चरणबद्ध ढंग से जारी है। हर्रैया तहसील क्षेत्र के अपने गांव भदावल खुर्द स्थित मिनी बूटैनिकल गार्डेन में उन्होने रेशम विभाग से प्राप्त लगभग 400 शहतूत के पौधे रोपित किये।

पेड़ वाले बाबा प्रेमी गौहर अली ने बताया कि बूटैनिकल गार्डेन में 200 से अधिक पौधे अपना आकार ले चुके हैं और वे शीघ्र छाया देंगे। बताया कि शहतूत के पौधों की पत्तियां रेशम पालन करने वाले किसानों को उपलब्ध करायी जायेंगी ।

पेड़ वाले बाबा के नाम से लोकप्रिय प्रेमी गौहर अली ने बताया कि भदावल खुर्द स्थित मिनी बूटैनिकल गार्डेन में लगभग सभी प्रकार के पौधे रोपे गये हैं।

शहतूत के पौधरोपण में पेड़ वाले बाबा प्रेमी गौहर अली के साथ मो. शमीम, मासूम रजा, सिरताज अली, पुटरू आदि ने योगदान दिया।