गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय बन्द नहीं हुए तो होगा आंदोलन -चन्द्रिका सिंह
बस्ती। गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने का अभियान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह और हर्रैया तहसील अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में शिक्षकों ने उपजिलाधिकारी हरैया को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार कमलेंद्र सिंह को सौंपकर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने की मांग किया। जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने कहा कि जनपद में बड़ी संख्या में गैर मान्यता के मानक विहीन विद्यालय खुले हैं जिसको बंद करने के साथ ही कार्रवाई का आदेश जारी किया जाए। कहा कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय अभिभावकों से बड़े पैमाने पर किताब, ड्रेस और अन्य सुविधाओं के लिए अच्छी रकम लेते हैं जिससे अभिभावकों का शोषण हो रहा है। यदि जल्द ही गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। तहसील अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि जल्द ही कमेटी बनाकर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्यवाही की जाए अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करके शासन स्तर से कार्रवाई का आग्रह किया जाएगा। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने के लिए चारों तहसीलों में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जा चुका है। अब आगामी शनिवार को जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा तथा पूरे जनपद के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने की बात की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से रंजन सिंह, देवेन्द्र सिंह, रामसागर वर्मा, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, हरेंद्र यादव, दिनेश सिंह, घनश्याम पाण्डेय, अनिल ठाकरे, रामपियारे, सत्यराम वर्मा, संजीव सिंह, राम सहाय, प्रेम कुमार, अभिषेक मौर्य, मीरा चौधरी, महेन्द्र कुमार, अजीत सिंह, रामकमल, जीतेंद्र कुमार, राम नारायण वर्मा, शोभाराम, अनूप पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, मुरलीधर, विवेकानंद, कृष्णधर दूबे, अवधेश कुमार, जनार्दन पाण्डेय, विजय राव, मंगला मौर्य, विजय भारती, वेद उपाध्याय, राजीव श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, रजनीश यादव, गौरव चौधरी , हरिओम यादव ,आनंद, संतोष पाण्डेय आदि मौजूद र
हे।