बंदर के आतंक से भयभीत हैं ग्रामीण

 

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोखरनी मे बंदर के आतंक से ग्रामीण भयभीत है। यह बंदर कई लोगों को काटकर घायल कर चुका है। वन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों मे भय व्याप्त है।
नगर थाना क्षेत्र के पोखरनी निवासी सौरभ गौड घर के पास बैठे थे कि तभी बंदर ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाया तब वह भागा। इसके पहले भी बंदर ने गाँव के धनुष शर्मा की पत्नी, संगी देवी पत्नी मुन्ना समेत कई लोगों को काटकर घायल कर चुका है। अब गाँव के लोग अकेले बाहर निकलने व छत पर जाने से भी डर रहे हैं। गाँव निवासी सुरेश श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग को ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद भी अब तक बंदर को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया गया है ,जिससे लोगों मे भय व्याप्त है।