तीन युवकों की लाश मिलने से सनसनी

जौनपुर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के दिलावरपुर गांव में स्थित रेलवे ट्रैक पर तीन लोगों की  लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।   बताया गया है कि  रात्रि लगभग 11 बजे माडियहू पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटी अवस्था में तीन लोगों की लाश पड़ी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मड़ियाहूं सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच कर   निरीक्षण किया तथा अन्य औपचारिकताएं को पूर्ण करने के बाद तीनों लाशों को अपने कब्जे में ले लिया है और उन लाशों को पहचान के लिए जिला अस्पताल के लिए लाश घर में रखवा दिया गया। तीनों लाशें पुरुष की है जिसमें एक की उम्र 30 वर्ष दूसरे की 35 वर्ष और तीसरे की 32 वर्ष आंकी गई है। पुलिस ने तीनों लाशों की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया लेकिन अभी तक   पहचान नहीं हो पाई है। एक साथ ट्रेन से तीन लोगों का कटना यह रहस्य बना हुआ है। दूसरी तरफ यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं किसी ने तीनों को मार कर रेलवे ट्रैक पर तो नहीं डाल दिया है।   पुलिस तीनों लाशों के मामले में छानबीन करने में जुट गई है।   थाना प्रभारी अनिल कुमार के अनुसार तीनों युवको कि लाश  रेलवे ट्रैक के मध्य पड़ी है यह किसी ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हुई है जांच पड़ताल की जा रही है।