बस्ती – बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव ,फ़र्ज़ी बिल ,अधिभार बढ़ाये जाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर खेतमज़दूर यूनियन ,किसान सभा और सीटू की जनपद इकाई ने प्रदेश व्यापी संयुक्त अभियान के आवाहन के क्रम में न्याय मार्ग स्थित कार्यालय से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को प्रेषित किया
खेतमज़दूर यूनियन के मंत्री नरसिंह भरद्वाजव सीटू नेता सुनील ने कहा कि तीनों संगठनों द्वारा पखवारे भर व्यापक 20 गांव में अभियान चलाते हुए प्रस्तावित बिजली विधेयक जजिस्मे विद्दयुत मूल्य भारी मात्रा में बढ़ाने का प्रावधान है सहित फ़र्ज़ी बिल ,तेज़ चलने वाले स्मार्ट मीटर ,देहात क्षेत्र में भारीभरकम वसूली सहित10 मानगो के विषय मे जानकारी दिया गया।
सुनील दुबे ,नरसिंह भारद्वाज ,कमलेश,दिलीप भारद्वाज ,मुन्नी देवी ,हरिबंश,केशव लाल,फातिमा आदि शामिल रहे।