भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस के अवसर महिला कांग्रेस द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन ।

बस्ती अगस्त। भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर मोर्चा की पदाधिकारी लक्ष्मी यादव द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन कलवारी बाजार में किया गया । कार्यक्रम के बाबत जानकारी देते हुए लक्ष्मी यादव ने बताया कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने जिस तरह से महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया वह आज भी सराहनीय है कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष नीलम विश्वकर्मा के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस की पदाधिकारी मौजूद रही। सम्मान पाने वालों में शीला संगीता रेनू माया विमल गंगोत्री सोनी फातिमा साधना कुसुम सरोज गरिमा गीता सहित बड़ी संख्या में महिलाओं को सम्मानित किया गया।