लखनऊ। बिजली के जर्जर तार व खंभे बदलने के कारण कई क्षेत्रों में रविवार को भी बिजली संकट रहेगा। रविवार को चिनहट के कमता बिजली घर से संबंधित डेहरा बाबा क्षेत्र में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा।
रहीमाबाद बिजली घर से संबंधित क्षेत्र में बिजली के खंभे व तार बदले जाएंगे। इसके कारण 18 अगस्त को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली संकट रहीमाबाद व आसपास क्षेत्र में रहेगा।
वहीं मरम्मत कार्य के कारण हुसैनगंज बिजली घर से संबंधित स्टेशन रोड, छितवापुर, बाग आइना बीवी, माता सुग्गा देवी, वीर नगर, नई बस्ती, उदयगंज, पुराना किला, मुरलीनगर, सिंचाई विभाग व आसपास सुबह दस बजे से सुबह 11 बजे तक बिजली संकट रहेगा।
हुसैनगंज में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियंताओं ने 17 अगस्त को कैंट रोड, मछली मोहाल लाइन बिजली चेकिंग अभियान चलाते हुए चार बिजली चोरों को पकड़ा। इनके यहां करीब छह किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी बिजली चोरों के कनेक्शन काट दिए गए हैं और बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
हुसैनगंज के अधिशासी अभियंता आदर्श कुमार भारतीय ने बताया कि दो बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं और 43 हजार राजस्व भी वसूला गया।
किसानों के लिए तिथि बढ़ाई
निजी नलकूप कृषकों के लिए लागू मुफ्त बिजली आपूर्ति की तिथि मध्यांचल में 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। अभियंताओं ने बताया कि सभी डिस्काम में किसान निजी नलकूप कनेक्शन के लिए पंजीकरण अभी तक 16 अगस्त तक था, जिसकी तिथि बढ़ा दी गई है।