जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कावड़ यात्रा की अध्यक्षता में तैयारियों के संबंध में गोष्ठी का किया गया आयोजन

अंबेडकर नगर – पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में श्रावण मास में कावड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा श्रावण मास/कावड़ यात्रा के अवसर पर जनपद में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थलों, कांवड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों, मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था व कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले पुलिस कर्मियों को दंगा नियत्रंण उपकरण व योजनाबद्ध तरीके के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देश दिए। कांवड़ मार्ग शिव आराधना जल देने का स्थान, नदी घाट पर समुचित पुलिस प्रबंध की समीक्षा की गई। नदियों के घाटों जलाशयों, जहां से कावड़िए/श्रद्धालु जल लेते हैं, अथवा स्नान करते हैं, पर बैरिकेडिंग कर पर्याप्त प्रकाश व गोताखोरों की व्यवस्था करने तथा गहरे पानी की पट्टिका लगाए जाने एवं आवश्यकता अनुसार पीएसी की टुकड़ी, जल पुलिस की तैनाती, कांवड़ मार्ग पर क्रेन एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था की समीक्षा की गई एवं डाक कावड़ श्रेणी के कांवड़ियों को पहले पहुंचने की जल्दी में कोई दुर्घटना ना होने पाए के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने तथा यातायात प्रबंधन पर विशेष प्राथमिकता देने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा, अर्चना, विश्राम व भोजन आदि के समय मार्गो के किनारे लगाए गए शिविरों से यातायात प्रभावित होने दुर्घटना होने की संभावना के प्रति सतर्कता बरती जाए। महिला कावड़ियों के साथ किसी व्यक्ति अथवा दूसरे कांवरिया समूह के द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है अतः इस संबंध में सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाए।साथ ही गोष्ठी के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों से तैयारियों के संबंध में उनकी समस्याओं के बारे में पूछ कर संबंधित को त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं कांवड़ियों को हिदायत दी गई कि कोई भी पंडाल सड़क, रेलवे लाइन के किनारे या बिजली ट्रांसफॉमर के नजदीक न बनाया जाए। गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आमजन से अपील किया गया कि अफवाहो पर बिल्कुल ध्यान न दें। अफवाह/भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गोष्ठी के दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला विकास अधिकारी,समस्त प्रभारी निरीक्षक,थाना अध्यक्ष, समस्त थाना क्षेत्र के कावड़ समिति के अध्यक्ष,पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी जिनकी ड्यूटी कावड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था में लगाई गई है तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *