महिला थाना द्वारा अलग रह रहे पति-पत्नी के 08 जोड़ों को  हंसी खुशी विदा किया गया

बस्ती – प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पुलिस टीम द्वारा आज पारिवारिक कलह के विवाद को निपटाते हुए 8 जोड़ें को खुशी खुशी परिवार के साथ रहने के लिए राजी किया गया।

 प्रभारी निरीक्षक महिला थाना भाग्यवती पाण्डेय ने बताया कि पुलिस द्वारा यह प्रयास निरंतर किया जा रहा है।

कि परिवार के लोग आपसी मतभेद को भुलाकर और हंसी खुशी साथ साथ रहें। तथा गलतफहमी को दूर करें।इसी क्रम में आज 8 जोड़ो को परिवारिक कलह के चलते जो दूर थें उन्हें साथ साथ रहने के लिए राजी किया गया इस प्रयास में विजयलक्ष्मी चौहान, वीनू सिंह, ऋचा सिंह ने भी अथक प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *