बस्ती। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर बाढ़ आपदा से बचाव एवं सुरक्षा हेतु राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का हिस्सा बनेंगे जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह और स्काउट गाइड की टीम, यह जानकारी देते हुए कुलदीप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार यह बड़ा अवसर मुझे प्राप्त हो रहा है जो मेरे लिए ही नही स्काउट गाइड टीम बस्ती के लिए भी गर्व की बात है, आगामी चार जुलाई को ओरियंटेशन एंड कोऑर्डिनेटिंग कान्फ्रेंस, टेबल टॉक एक्सरसाइज अठ्ठारह जुलाई को, फिजिकल कंडक्ट ऑफ मॉक बीस जुलाई को, सबमिशन ऑफ ऑफ्टर एक्शन रिपोर्ट तीस जुलाई को किया जाना है, रंजीत रंजन आपदा विशेषज्ञ जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण बस्ती आदि लोगों की रहेगी सहभागिता।