अब मम्मी तुम्हें प्यार नहीं करती, इसलिए डांटती रहती हैं। हमारे घर पर भी हमें सब हमेशा डांटते ही रहते हैं कि तुम बड़े हो, 12 साल की बच्ची के मन में यह बात घर कर गई। उसने हमउम्र सहेली और क्लास के अन्य लडक़े के साथ प्लानिंग की और दो दिन बाद घर ेस निकल गए। तीनों बचपन के दोस्त हैं। उनकी प्लानिंग दिल्ली तक जाने की थी, लेकिन पैसे खत्म होने क कारण और भूख के मारे तीनों बच्चे बीना में ही उतर गए। यहां वेंडर की सूचना पर इन्हें रेस्क्यू कर भोपाल में परिवार केा सौंप दिया गया। कहा – माता-पिता से हैं परेशान : तीनों बच्चों ने कहा कि घर में मम्मी-पापा बहुत डांटते हैं। 12 वर्षीय बच्ची ने कहा कि छोटा भइार् दस महीने का है। उसके आने के बाद मम्मी मुझे डांटती रहती हैं। कहती हैं, तुम बड़ी हो गई हो, सब खुद करना सीखो। अन्य दो बच्चों में लडक़े ने कहा कि वह कुछ भी करे, उसे सब डांटते हैं और बड़ी दीदी का उदाहरण देे हैं कि उससे कुछ सीखो। मामले में तीनों बच्चों की काउंसलिंग की गई। तीनों के परिवार ने कहा कि बच्चे एग्रेसिव हो जाते हैं, लेकिन उन्हें लगा क उम्र के अनुसार वह बदलाव स्वाभाविक है। मामले में पैरेंट्स को भी समझाया गया कि बच्चों को उपेक्षित महसूस न कराएं और दूसरे से तुलना करने से बचें ।