रिपोर्ट – ओंकार चतुर्वेदी
संतकबीरनगर – जिले के सुकरौली और दशवा ग्राम सभा से जुड़ी हुई है । ग्राम प्रधान की निधि का कोई भी ग्राम सभा के विकास के लिए सदुपयोग नहीं हुआ है । इस गांव के लोग बदहाली जिंदगी जी रहे हैं । ग्राम सभा में न रास्ते,नालियां पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है । गांव के लोगों ने मीडिया के माध्यम से अपनी बात जनमानस तक पहुंचा सकें । वह बता रहे हैं कि ग्राम सभा में बना हुआ सार्वजनिक शौचालय केवल हाथी के दांत जैसे दिखने जैसा है । दूसरी तरफ पंचायत भवन का ताला कभी नही खुलता है । और ना ही कोई खुली बैठक होती है और ना ही ग्राम सभा के लोगों की सरकारी सुविधा पेंशन, आवास, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का कोई पहल किया जाता है । गांव के युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग एक-एक करके अपनी पीड़ा व्यक्त किए हैं । और सरकार से मांग करते हैं, कि हमारे ग्राम सभा का विकास क्यों नहीं हुआ इस पर जांच की जाये ग्राम सभा का विकास जोर-शोर से किया जाए अब सवाल यह उठता है कि जहां एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार हटाओ अभियान चलाकर स्वच्छ भारत मिशन योजना को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार लोग सरकार की मंसूकों पर पानी फेर रहे हैं क्या जिम्मेदारों पर कोई कठोर कार्रवाई होगी या फिर शिकायती बयान केवल कागजों तक ही सीमित रहेगा जनता पूरी तरह से त्रस्त है । और जिम्मेदार मस्त है ।