मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री एवं क्षेत्राधिकारी मधुबन के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मधुबन पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मधुबन बस स्टैंड के पास से दबिश देकर वसूली कर रहे एक व्यक्ति उमेश त्रिपाठी पुत्र रामनगीना निवासी तिनहरी थाना मधुबन मऊ को पकड़कर उसके कब्जे से अवैध वसूली के 04 हजार 170 रुपये बरामद किया गया। इस दौरान दो लोग क्रमशः दीपक पाण्डेय पुत्र भगवत निवासी दोषपुर जजौली थाना मधुबन व अजय पाण्डेय पुत्र कन्हैया निवासी परशुरामपुर थाना मधुबन मऊ मौके से फरार होने में कामयाब रहे। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 216/24 धारा 308(5) बीएनएस पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।