किससे करे फरीयाद सकीना घर जलता है!!!
प्रयागराज दो माह और आठ दिनों तक कर्बला के शहीदों की याद में होने वाली अज़ादारी के सिलसिले में इमाम हुसैन व अन्य इक्हत्तर शहीदों की याद में दसवां पर अक़ीदत का इज़हार किया गया।
करैली शम्स नगर में ताज रिज़वी, करैलाबाग़ मुसल्ला ए ज़ीशान में एडवोकेट खुर्शीद अकबर द्वारा व करैली बाजूपूर में इमरान द्वारा आयोजित मजलिस में ओलमा ने कर्बला में शहादत के बाद खानदानके रिसालत पर ढाए गए ज़ुल्म की दास्तां बयान। तो अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानों नेयाजुल हसन, हाशिम बांदवी, जिब्रान रिज़वी, हैदर मेंहदी , यासिर मंज़ूर, हुसैन अस्करी, मोहम्मद सादिक आदि ने शायर व मौलाना आमिरुर रिज़वी व क़ायम दरियाबादी का पुरदर्द नौहा पढ़ा।
इस मौक़े पैर रिज़वान जव्वादी, हसनैन अख्तर, मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन, मक़सूद रिज़वी, हुसैन रज़ा, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, अब्बास गुड्डू, अहसन रज़ा, ज़ामिन हसन, सफी नक़वी, काविश रिज़वी, ज़ैग़म नक़वी, अमन जायसी, ज़रगाम हैदर आदि शामिल रहे।