बस्ती जुलाई उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मौजूदा साल में अभी तक गैंगस्टर एक्ट के तहत 80 अभियुक्तों के विरुद्ध 22 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। पुलिस ने बड़े जालसाज, लुटेरे, चोरी, गोवध में शामिल 13 पेशेवर बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है। अब इनकी संबंधित थाने से नियमित मॉनीटरिंग की जाएगी। जमानत न मिलने पाए, इसके लिए अभियोजन अधिकारी के सहयोग से पुलिस कोर्ट में पैरवी करने में जुटी हुई है। हिस्ट्रीशीटरों में कोई जेल में तो कोई अपने थाने में हाजिरी दे रहा है। पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि पुलिस की मंशा है कि हिस्ट्रीशीटर जेल में ही रहें। जेल से बाहर आने पर फिर अपराध करेंगे। इसी वजह से पुलिस ने बदमाशों की गर्दन दबोच कर उन्हें जेल के सलाखों के पीछे धकेल दिया। अब इनकी नियमित निगरानी की जा रही है। जमानत के हर मामले में प्रभावी पैरवी की जा रही है। पुलिस कप्तान के मुताबिक हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद जमानत की राह कठिन हो जाती है। बताया कि मौजूदा साल में अब तक सक्रिय मिले 13 पेशेवर बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी शुरू कर दी गई है।