बस्ती। 25 जुलाई उतर प्रदेश के बस्ती जिले में दुबौलिया थाना क्षेत्र के ऊंजी मुस्तहकम गांव में बेड पर सो रहे पांच बर्षीय मासूम को एक बिषैले सर्प ने डंस लिया। परिजन आनन फानन में इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ऊंजी मुस्तहकम निवासी शेषराम का पुत्र प्रिंस (5) अपने कमरे मे बेड पर सो रहा था। भोर में करीब चार बजे एक जहरीले सर्प ने डंस लिया। एकलौते चिराग के बुझने से परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है।