पहाड़-झरनों के बीच वादियों में दौड़ी पातालपानी-कालाकुंड हैरिटेज ट्रेन

इंदौर, महू की वादियों में पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलने वाली हैरिटेज ट्रेन शनिवार से फिर शुरु हो गई है। शनिवार सुबह 11:05 बजे हैरिटेज ट्रेन पातालपानी रेलवे स्टेशन से पातालपानी झरने के लिए रवाना हुई। बीच में ट्रेन का 30 मिनट तक ट्रेन का स्टॉप हुआ। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने पातालपानी के झरने को निहारा। करीब दो घंटे तक कालाकुंड में लुत्फ लेने के मौका भी मिल रहा है। यह हैरिटेज ट्रेन सप्ताह में दो दिन यानी प्रति शनिवाार और रविवार को चलेगी। पातालपानी रेलवे स्टेशन से पातालपानी झरने तक इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने ट्रेन के विस्टाडोम कोच में यात्रियों के साथ सफर किया। इस दौरान सांसद ने यात्रियों के साथ बैठकर नाश्ता भी किया। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि बातरिश के दिन में मालवा की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए एक बार फिर से हैरिटेज ट्रेन की शुरुआत हो गई है। इंदौर से पातालपानी की कनेक्टिविटी के लिए एक डेेमू ट्रेन शुरु की जाएगी। टे्रन में सफर कर रही पर्यटक अंकिता चौधरी ने कहा कि हम पहली बार ही हैरिटेज ट्रेन में बैठे हैं। जैसे ही पता चला कि हैरिटेज ट्रेन शुरु हो रही है हमने तुरंत बुकिंग करा ली। वहीं शनिवार को पहले दिन पर्यटक की संख्या उम्मीद से कम रही। खास बात यह है कि यात्रियों ने आने वाले दो रविवार तक की बुकिंग अभी से करा ली है। वेबसाइट के अनुसार 28 जुलाई को सेकंड सेटिंग की 25 और चार अगस्त को दस सीटें वेटिंग में हैं। हालांकि इन दोनों ही शनिवार को ऐसी चेयर कार में सीटें उपलब्ध हैं। पातालपानी से कालाकुंड के बीच यह हैरिटेज टेन दस किमी ट्रैक पर चलेगी। इस सफर के दौरान यात्री पातालपानी स्टेशन, पातालपानी वाटर फॉल,  वैली ब्रिज कालाकुंड और टलन के रोमांच का लुत्फ उठाएंगे। पातालपानी-कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन दो विस्टाडोम सी-वन और सी-टू (एसी चेयर कार) कोच और तीन नॉन एसी डी-वन, डी-टू और डी-थ्री कोच के साथ चली। हैरिटेज ट्रेन में आने-जाने का अलग-अलग टिकट लेना होगा। विस्टाडोम के एक कोच में 60 सीट हैं। इसमें एसी चेयर कार का 265 रुपए, जबकि नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपए प्रति टिकट किराया रेलवे ने रखा है। रेल वे ने पिछले साल भी इतना ही किराय रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *