इंदौर,20 जुलाई(आरएनएस)। तिलक नगर में ईवेंट का काम करने वाली महिला को उसके पति ने बुरी तरह से पीट दिया। इतना ही नहीं उसके सिर के बाल भी काट दिए। यह दोस्त के मामा की शादी में जाने से नाराज था। पत्नी को नागपुर से लाने के बाद रास्ते भर मारपीट करता रहा। पुलिस ने मामले में मेडिकल कराने के बाद पति पर केस दर्ज कियाा है। तिलक नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सपना मालवीय निवासी उत्कर्ष स्टेट बंगाली चौराहे की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति राहुल मालवीय के खिलाफ केस दर्ज किया है। सपना ने बताया कि वह ईवेंट का काम करती है। नागपुर में अपने दोस्त चेतन के मामा की शादी में 13 जुलाई को पति से पूछकर गई थी। 16 जून को पति राहुल नागपुर लेने आ गए। रास्ते में आते समय होटल में मारपीट की। इसके बाद बुधवार केा दोनों घर पहुंचे। यहां भी पति राहुल ने आते ही पत्नी सपना को गालियां देकर मारपीट शुरक कर दी। कैंची से गर्दन और सिर में मारा और सिर के बाल काट दिए। राहुल ने पत्नी सपना से कहा कि वह अब उसे साथ नहीं रखेगा। कभी भी किसी का बहाना लेकर चली जाती है। आसपास के लोगों ने जब सपना की आवाज सुनी तो उसे बचाया। इसके बाद घर में बंद कर चला गया।