महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । नूर कोल्ड स्टोरेज एण्ड आइस फैक्ट्री चिर्रा जगनपुर सोहावल मे 18 जून को गैस रिसाव होने व दिवाल गिर जाने से स्टोरेज मे जमा की गई किसानों की हजारों बोरा आलू खराब होने से किसान परेशान है जिसको लेकर राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने उप निदेशक उद्यान अयोध्या मंडल अयोध्या गीता त्रिवेदी से मिलकर शीघ्र किसानों को बाजार भाव₹2500 कुंतल आलू का मुआवजा दिलाने की मांग किया है श्री पटेल ने बताया कि स्टोरेज मलिक किसानों को गुमराह और परेशान कर रहे हैं और मात्र ₹300 पैकेट देने के लिए कह रहे हैं किसान कई वर्षों से आलू के रेट को लेकर परेशान थे कई वर्षों बाद जब आलू का इस वर्ष अच्छा भाव आया तो स्टोरेज मालिक द्वारा शोषण किया जा रहा है₹2500 कुंतल आलू मुआवजा दिलाने की मांग रालोद नेता ने उप निदेशक उद्यान से किया है इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा जिला सचिव राम जियावन वर्मा ,शिवमंगल वर्मा मौजूद रहे ।