–रमा वर्मा ने बासुरी वादन में प्राप्त किया था शत प्रतिशत अंक
सोहावल-अयोध्य जिले के बेनीगंज देवकाली निवासी रमा वर्मा ने एकल विषय संगीत वादन ( बासुरी वादन ) में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर ज़िले व परिवार का नाम रोशन किया।इस ख़ुशी के मौक़े पर दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन व आशीष फ़ाउंडेशन के सदस्यों ने उनके निज निवास पर पहुँच कर अंग वस्त्र, बुके, स्मृति चिन्ह देकर मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया। संस्था की तरफ़ से पहुची शशि रावत ने इस सफलता का श्रेय पूछने पर रमा ने अपने पिता शीतला वर्मा का दिया जो कि अयोध्या ज़िले के सदर तहसील में कलेक्ट्रेट में कार्यरत हैं। जिन्होंने संगीत के लिए अनेकों उपलब्धियां हासिल की है। उसी में अपना जीवन समर्पित कर दिया है। शीतला वर्मा की इस उपलब्धि से प्रभावित होकर अपना दल एस के ज़िलाध्यक्ष कृष्ण देव वर्मा ने उन्हें अंग वस्त्र भेट करते हुए शुभकामनाएँ दी।इस मौके पर आशीष कौर, सुरेंद्र कोरी, पवन पटेल आदि मौजूद रहे।