डीएम की अध्यक्षता में नगर पालिका/नगर निकायों में साफ-सफाई, कूड़े का प्रबन्धन एवं निर्माण कार्यो आदि के संबंध में समीक्षा बैठक हुई आयोजित

रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर –   जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों के साथ शहर एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में साफ-सफाई नालियों की सफाई, कूड़े का प्रबन्धन एवं अपने-अपने क्षेत्रों में कूड़ा डम्पिंग किये जाने हेतु जगह चिन्हित करने आदि के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों से एक-एक उनके क्षेत्रों में साफ-सफाई, जल निकासी, नालियों की सफाई सहित चल रहे निर्माण कार्य आदि के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि शहर, नगर एवं सड़को से एकत्रित किये जा रहे कूड़े को उचित स्थान पर आबादी से हट कर निस्तारित करने की समुचित व्यवस्था बनायी जाए। उन्होंने नगर पालिका/नगर पंचायतों में विशेष रूप से बरसात के मौसम में साफ-सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि नगर पालिका सहित सभी नगर पंचायतों में साफ-सफाई की व्यवस्था सहित कहां-कहां पर अभी भी गन्दगी है, नालियां बाधित है आदि का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ कराने की दिशा में संवेदनशीलता के साथ कार्य कराया जाए और टीम बना कर निरीक्षण आख्या भी उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा कि गन्दगी/कूड़े की सफाई करने के उपरान्त लोकेशन के साथ फोटोग्राफ भी उपलब्ध करायी जाए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां-जहां निर्माण कार्य चल रहा है उसका स्वयं निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व समय से निर्माण कार्य पूर्ण कराये। उन्होंने कहा कि समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों में कूड़ा घर अवश्य होना चाहिए। इधर उधर कूड़ा विखरा नही होना चाहिए। नाली, खड़जा आदि कार्यो को भी प्राथमिकता पर कार्य योजना बना कर कराये जिससे नगर निकायों का जमीनी स्तर पर विकास दिखे।

इस अवसर पर प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी अतिश सिंह, प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष नुरूज्जमा अंसारी, ई0ओ0 नगर पालिका अवधेश भारती, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित ई0ओ0 नगर पंचायत आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *