डीएम का प्रयास, जनपद में 30 एकड़ में बायो-डाइवर्सिटी पार्क का निर्माण कार्य प्रारम्भ

रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर – जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के प्रयास से जिलाधिकारी आवास के सामने खाली जमीन पर 30 एकड़ में बायो-डाइवर्सिटी पार्क का निर्माण कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद में इस तरह के बायो-डाइवर्सिटी पार्क बनाये जाने की उपयोगिता एवं ले-आउट सहित पार्क के कम्पोनेन्ट के बारे में बताया कि बायो-डाइवर्सिटी पार्क का निर्माण 30 एकड़ में जिलाधिकारी कंपाउंड में कराया जा रहा है। इसमें योग, खेल के मैदान, अमृत सरोवर, किड्स प्ले एरिया इत्यादि की व्यवस्था की गयी है। पार्क में 40-50 हजार मियावकी पदत्ति से पेड़ लगाए जा रहे हैं। पार्क में हर्बल गार्डन, फ्लावर गार्डन भी बन रहा है साथ में पाथवे, पार्क इत्यादि का काम भी हो रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि बायो डाइवर्सिटी पार्क के निर्माण में 50 लाख रुपये विनियमित क्षेत्र से तथा बाकी कार्य विभागीय बजट से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *