-मंजूरा एवम् झरमूंगा गांव में धूमधाम से हुई मड़ई पूजा
कसमार कसमार प्रखण्ड के मंजूरा गांव में सैंकड़ों ग्रामीणों ने ग्राम देवता मड़ई थान में पूजा कर धान के बेहत्तर फसल की कामना किए. इस दौरान जुड़ि(खीर) चढ़ाया गया एवम् दर्जनों बकरों (पांठा पठियर) की बली दी गई. इससे पहले बीती रात्रि को मड़ई थान में निसि भोग पूजा कर सुअर की बली दी गई. मंगलवार को ही मंजूरा के ग्राम देवता कापसा थान में भी पूजा संपन्न हुई जहां सफेद बकरा की बली दी गई. इसके अलावा लिलोरी थान में भी नाया ने पूजा की.
मंजूरा गांव के नाया जानकी महतो गुलिआर एवम् झरमूंगा गांव के नाया चंद्रमोहन महतो ने बताया कि मड़ई पूजा के उपरांत ही गांव में धान रोपनी शुरू किया जा सकता है. यह रिवाज गांव बसने के दौरान से ही चली आ रही है. इस दौरान गोड़ाइत तेजू महली, मिथिलेश महतो, सहदेव झारखंडी, छत्रु महतो, सतीश महतो, खेदन कपरदार, सुदन कपरदार, शैलेश महतो, जानकी महतो, महावीर महतो, बालेश्वर महतो,शैलेश महतो,शीतल महली ,गोपाल महतो , महावीर महतो,बाबूराम महतो, मुरलीधर महतो, सुभाष महतो, जानकी महतो, कमल महतो, सुधीर महतो, बदली महतो ,निवारण महतो,महेश महतो,संजय महतो, उमाचरणा महतो,गोबिंद महतो, पहलाद महतो,राजेश महतो, जयराम महतो, करण महतो, निमाय महतो, दशरथ महतो,समेत सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
–