बस्ती जुलाई उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जिला चिकित्सालय बस्ती जनरल ओटी व आईओटी मे खिड़की को तोड़कर उपकरणों की चोरी के मामले में आखिरकार केस दर्ज कर लिया है।वार्ड मास्टर / इंचार्ज जनरल ओटी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज करने बाद एसआई रामअधार चौहान ने अपनी विवेचना में लिखा कि घटना स्थल निरीक्षण से चोरी होना नहीं पाया गया है। इस नाते चोरी की धारा विलोपित किया गया। एसआई ने बताया कि सिर्फ तोड़फोड़ की बात सामने आई है।