अट्ठारह लोगों पर दर्ज़ हुआ मुकदमा

बस्ती जुलाई उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के छह अलग-अलग गांवों में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस इस मामले में अट्ठारह लोगों पर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। पैकोलिया थानाक्षेत्र के ग्राम बौड़िहार में जगदीश पाण्डेय को आपसी रंजिश को लेकर गांव के ही पारसनाथ, हरिन्द्र, विरेन्द्र व सुरेन्द्र ने एकराय होकर पिटाई कर दी। नगर थानाक्षेत्र के खजुरिया श्रीनेत गांव में कुन्ती देवी के घर में घुसकर गांव के साहिल, दुलारमती, अंशिका व मुकुल ने मिल कर पिटाई कर दी। नगर थानाक्षेत्र के ही पगार गांव में नाली के पानी के निकासी के विवाद को लेकर पीड़िता की गांव के ही गणेश प्रसाद, सरोज, दयाशंकर व सियाराम ने मिल कर पिटाई कर दी। रुधौली थानाक्षेत्र के पकरी चौराहा पर अर्पित जायसवाल निवासी हनुमानगंज की अखण्ड सिंह उर्फ विपिन सिंह व मानवेन्द्र सिंह उर्फ हर्ष निवासी मझौवा ने मारपीट कर घायल कर दिया।
सोनहा थानाक्षेत्र के पटखौली निवासी रामसागर को उसके गांव के ही राहुल ने आपसी रंजिश को लेकर पिटाई कर दिया पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *