बस्ती जुलाई उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कलवारी थानाक्षेत्र के पेट्रोलपंप कलवारी के निकट मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोहम्मद अमीन (30) निवासी ग्राम बेईली थाना कलवारी मंगलवार की रात किसी कार्य से बाइक से कलवारी की ओर जा रहे थे। अभी वे पेट्रोल पंप कलवारी के सामने पहुंचे ही थे कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने नाले से टकराकर बगल के पोखरे में उछलकर जा गिरे। बाइक की नाले से तेज टक्कर को सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने पोखरे में कूद कर उस व्यक्ति को बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना भी दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी बहादुरपुर ले गए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में भी स्थिति में सुधार न देख चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान बुधवार को दिन में उसकी मौत हो गई। उनकी मौत से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।