रायबरेली संदिग्ध हालत में पति-पत्नी अपने बेटे संग आग में झुलस गए। गंभीर हालत में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।वहां से पत्नी को एम्स रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं पति को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। जबकि बेटे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामले की जांच की जा रही है।
मिलएरिया थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव के रहने वाले रामअवध (35) अपनी पत्नी प्रीती (32) और बेटे विपांशु (9) के साथ मंगलवार की रात घर के बाहर दरवाजे चारपाई पर सो रहा थे। रात करीब दो बजे अज्ञात कारणों से चारपाई में लगी आग से तीनों लोग झुलस गए। शोर गुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाई और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में झुलसे सभी लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर पत्नी प्रीती को एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं पति रामअवध को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। मृतक की मां ने गांव के कुछ युवकों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।