अनुराग लक्ष्य, 6 जुलाई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता।
जब भी कोई सरकारी योजना जनता की हित मे आती है तो खुशी तो होती है। लगता है अब इस योजना लाडली बहन का लाभ घर घर पहुंचने वाला है।
विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फार्डनवीस ने कहा कि +मुख्य मंत्री मेरी लाडली बहन योजना* का लाभ एक परिवार को बहनों को अवश्य मिलेगा। यदि किसी परिवार में एक विवाहित और एक अविवाहित महिला है, तो दोनो को इस योजना का लाभ मिलेगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा के जवाब में फडनवीस ने कहा कि इस योजना के लाभ के लिए महिला किसी एजेंट के चक्कर में न पड़े। फर्डनवीस ने आगे कहा कि इस योजना के लाभार्थियों के लिए पचास रुपए में सेतु केंद्रों को फार्म उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन पचास रुपए से ज्यादा पैसे लेने की कोई कोशिश करेगा तो उस सेतु केंद्रों को रद्द कर दिया जाएगा। अगस्त महीने से यह योजना पूरी तरह लाभार्थियों तक ज़रूर पहुंचेगी साथ ही हर लाभार्थियों को पंद्रह सौ मिल सकेंगे।