भाई सर्वजीत की कलम से
प्रिय दोस्तों सादर नमस्कार। संयोग वश आज की तारीख 5 जुलाई 1960 को आपके मंच के दो लोगों ने कर्मभूमि में जन्म लिया था जिनके चौसठवी वर्ष गांठ पर मंच की अत्यंत सक्रिय सदस्या आदरणीय डॉ अर्चना श्रेया जी ने एक संयुक्त जन्मदिन संगोष्ठी का बड़े ही हर्ष के साथ सायंकाल 7:00 बजे एक *जन्म की शुभ कामना* का आयोजन किया । जिसमें आदरणीय श्री दिनेश सिंह जी, श्री बलराम देवरा जी,श्री सीताराम शाहू निर्मल जी, डॉ मीरा सक्सेना जी, जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी जी, डॉक्टर द्राक्षा निमावत जी, श्री पप्पू लाल सोनी जी एवं आदरणीय सुमन श्रीवास्तव जी, ने प्रतिभाग करते हुए, उन दो लोगों को उनके जन्म दिवस की ढेर सारी बधाइयां दी एवं उनसे आत्मिक आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी लोगों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की आकर्षक प्रस्तुति दी। जिसने सबके मन को आनंद विभोर कर दिया । सोनी जी और मेरीजन्म दिवस की बधाई का यह कार्यक्रम गूगल मीट पर लगभग डेढ़ घंटे निर्वाध गति से चला । कार्यक्रम के अंत में संकीर्तन समोत्थान समिति के प्रधान संस्थापक आदरणीय श्री के एल सोनी विनोद जी एवं नव जागृति युवा मंच पूर्वांचल वाराणसी के संस्थापक श्री सर्वजीत सिंह जी द्वारा कार्यक्रम
में उपस्थित सभी महानुभावों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। इन्हीं दो महानुभाओं का आज जन्म दिवस था जो बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया। जिसके प्रति हम एक बार पुनः हृदय से आभारी हैं,,,,,
बलराम जी के सुंदर गीत के साथ धन्यवाद ज्ञापन से सभा का समापन हुआ।
,,,,,,,,,, आपके,,,,,सोनी/सर्वजीत।
,