विमान में यात्री ने सीट पर किया शौच-पेशाब, पुलिस ने एयरपोर्ट पर दबोचा

नई दिल्ली-  मुंबई-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने कथित तौर पर विमान के अंदर शौच और पेशाब कर दिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आईजीआई हवाईअड्डे पर पहुंचते ही उक्त पुरुष यात्री को गिरफ्तार किया है। इस घटना से साथी यात्री और चालक दल के सदस्य स्तब्ध रह गए।जानकारी के अनुसार 24 जून को मुंबई से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआईसी 866 में सीट नंबर 17एफ पर बैठे यात्री राम सिंह ने विमान के अंदर पंक्ति 9वीं पंक्ति में बैठे लोगों पर शौच, पेशाब और थूक दिया। इस मामले में पुलिस ने उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के निवासी राम सिंह को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।फ्लाइट कैप्टन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इस स्थिति के बारे में तुरंत मुझे, पायलट-इन-कमांड कैप्टन वरुण संसारे को स्टाफ ने सूचित किया। कंपनी को एक तत्काल संदेश भेजा गया, जिसमें यात्री के आगमन पर सुरक्षा सहायता का अनुरोध किया गया। इस घटना से विमान में सवार कई अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट कैप्टन की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आईजीआई पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 294 और 510 के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *