इश्क जो भी करा दे, गर्लफ्रेंड के महंगे शौक ने बना दिया युवकों को चोर

इंदौर,  गर्लफ्रेंंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए तीन लोगों ने अपराध का रास्ता अपना लिया। एक ऐसा ही मामला इंदोर शहर में सामने आया है। यहां लडक़ी के प्रेम में पडक़र नाबालिग समेत तीन युवक चोर बन गए मिलकर चोरी करने लगे। आरोपी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए गाडिय़ां चोरी करते थे, जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो वह भी हैरान हो गई। यह देखकर कि उनके पाससे कुल 16 बाइक बरामद हुई। दरअसल, इंदौर के तुकोगंज पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से नौ लाख रुपये कीमत की दो पहिया वाहन बरामद की है। आरोपियों की गर्लफ्रेंड उनसे महंगे आईफोन की डिमांड करती थीं, जिसे पूरा करने के लिए वे बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। उनका प्लान था कि बाइक बेचकर इससे मिलने वाले पैसों से अपनी प्रेमिका को महंगा आईफोन गिफ्ट करेंगे लेकिन इससे पहले ही वे पुलिस की पकड़ में आ गए। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर आरोपी हरिओम मकवाना को पकड़ा गया। जिसने 19 वाहन चोरी करना कबूल की, उसकी निशादेही पर उसके साथी गोकुल गौड़ को भी गिरफ्तार किया गया है। उसेक पास से 16 चोरी के वाहन बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपियों से पूछताछ में और भी वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने एक नाबालिग, सहित देपालपुर निवासी हरिओम और गोकुल गौड़ को गिरफ्तार किया है। आरेापियों के पुराने रिकॉर्ड भी पुलिस खंगालने में जुटी हुई है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *