मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के रिश्तेदार दंपति के घर हुई दो लाख की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो कैब ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक की बहन वृद्ध दंपति के घर पर नर्स का काम करती थी। आरोपियों के पास से लूटी गई रकम में से काफी मात्रा में कैश बरामद कर लिया गया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि बीती 27 जून की दोपहर दो बदमाशों ने घर में घुसकर एफ ब्लॉक निवासी चंद्र मोहन गोयल और उनकी पत्नी व घरेलू मेड को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर दो लाख की रकम लूट ली थी।
इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बड़ौत निवासी गौरव कुमार और शामली के झिंझाना निवासी अभिषेक शर्मा को गिरफ्तार किया है। गौरव की बहन नेहा चंद्र मोहन के घर पर नर्स का काम करती थी। जिसके चलते वह अक्सर अपने घर में चंद्र मोहन के घर में भारी मात्रा में कैश होने का जिक्र करती रहती थी। गौरव दिल्ली में कैब चलाता है और उसके ऊपर शेयर मार्केट का मोटा कर्ज था। जिसके चलते कर्ज चुकाने के लिए उसने अपने साथ कैब चलाने वाले अभिषेक को भी दंपति के घर लूट करने के लिए तैयार कर लिया।
अभिषेक बी फार्मा का स्टूडेंट भी है। घटना वाले दिन दोनों बागपत स्टैंड से गूगल मैप के जरिए चंद्र मोहन के घर पर पहुंचे और चंद मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। आरोपियों के पास से 72 हजार कैश, लूट की रकम से खरीदा गया 25 हजार का आईफोन मोबाइल बरामद किया गया। वहीं, गौरव के अकाउंट में 62 हजार की रकम सीज की गई है।