मऊ कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुरा बनौरा में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने अपनी मां उर्मिला मिश्रा के नाम पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। नगर क्षेत्र के सुल्तानपुर बनौरा स्थित कंपोजिट विद्यालय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय साथ पहुंचे जिलाधीकारी प्रवीण मिश्र ने अपनी मां के नाम एक पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हर कोई पर्यावरण संरक्षण के लिए हर कोई अपनी मां, पिता व पुत्र एवं परिवार के नाम से एक-एक पौधा जरूर लगाए। साथ ही परिवार की भावना के साथ उसका संरक्षण करें ताकि आने वाले दिनों में हम पर्यावरण को संतुलित करने में सहभागी बन सकें। कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर बनौरा पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कक्षा चार की छात्रा प्रतिज्ञा तिवारी से अंग्रेजी में वर्ष के 12 महीनों के नाम पूछे तो उसने तुरंत बता दिया। कक्षा दो के अंश राजभर व आलोक राजभर ने पूछे गए जोड़ घटानों को श्यामपट पर तुरंत हल कर दिया। इस दौरान उन्होंने अभिभावक अनिता देवी से पूछा आप अपने बच्चे को यहां क्यों पढ़ाती हैं तो अनिता ने जवाब दिया कई प्राइवेट स्कूल घूमने के बाद हमने अपने चार बच्चों का यहां एडमिशन करवाया है, यहां की पढाई से हम संतुष्ट हैं। जिलाधीकरी ने आज पांच नए बच्चों का दाखिला करने के पश्चात उनका माल्यार्पण व तिलक लगा कर स्वागत किया तथा प्रधानाध्यापक अजय राय द्वारा लाए गए किताब व बैग बच्चों को देकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने जनपद में 200 व 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रिया पाल को सम्मानित करने के साथ ही उसे हर प्रकार के मदद का भरोसा भी दिया।विद्यालय के रखरखाव व विद्यालय में पढ़ाई के वातावरण को देख जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने प्रधानाध्यापक अजय राय के नेतृत्व में पठन-पाठन में लगे शिक्षकों की जमकर तारीफ की, कहा पूरे जनपद को ऐसे उत्कृष्ठ शिक्षकों के टीम की आवश्यकता है। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद राय, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरेंद्र प्रजापति, सभासद विनोद चौहान, रामसरीख, कुंवर राम, अनीता देवी, सरिता राय, फरहद जहां, रेहाना नसरीन, साइना खातून, कनकलता पांडेय, फर्जाना खातून, अरविंद कुमार, मंजू देवी, महेंद्र, सरफराज अहमद आदि मौजूद थे।